मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

17 गांव के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, चांदी गांव का टोल करवाया फ्री

रोहतक-जींद रोड पर गांव चांदी के पास शुरू हुए नए टोल प्लाजा का आसपास के 17 गांव के ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने टोल कर्मियों पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया और टोल फ्री...
रोहतक में चांदी गांव के टोल प्लाजा को फ्री करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण। -निस
Advertisement

रोहतक-जींद रोड पर गांव चांदी के पास शुरू हुए नए टोल प्लाजा का आसपास के 17 गांव के ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने टोल कर्मियों पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया और टोल फ्री भी करवाया।

साथ ही चेताया कि जब तक टोल के आसपास के ग्रामीणों को राहत नहीं मिलती, तब तक टोल फ्री रहेगा। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

Advertisement

ग्रामीणों ने कहा कि टोल कर्मी मनमानी कर रहे है, जिसके चलते आसपास के ग्रामीण काफी परेशान है। इस बारे में कई बार एनएचएआई अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है, जिसके चलते वह आंदोलन करने पर मजबूर है।

सोमवार सुबह गांव चिडी, चांदी, भगवतीपुर, इन्द्रगढ़, टिटौली, घरौठी, सामड़, सिसरौली, सुंदरपुर, सिंहपुरा सहित अनेक गांव के ग्रामीण गांव चांदी के पास शुरू हुए नए टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए और टोल फ्री करवाने की मांग को लेकर विरोध शुरू कर दिया।

इस दौरान ग्रामीणों ने टोल पर लगे बैरिकेड‍्स हटा दिए और वाहनों की फ्री आवाजाही शुरू करवाई।

खरेंटी गांव के सरपंच जगबीर पहलवान ने बताया कि चांदी गांव का टोल खेतों के रास्ते में पड़ता है और टोल कर्मचारियों को पहले भी समझाया गया था, लेकिन टोल के नजदीक गांव का टोल फ्री करने की बजाय ग्रामीणों से टोल वूसला जा रहा है, जोकि पूरी तरह से गलत है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

Advertisement