Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया दादरी-रोहतक रोड जाम

जिले के गांव लांबा में बारिश के मौसम में भी पीने के पानी की समस्या को लेकर परेशान ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों ने शनिवार को दादरी-रोहतक सड़क मार्ग के बीचों-बीच बैठकर जाम लगा दिया है।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी के गांव लांबा में शनिवार को रोड जाम के दौरान अधिकारियों के समक्ष हाथ जोड़कर समाधान की मांग करते सरपंच व ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

जिले के गांव लांबा में बारिश के मौसम में भी पीने के पानी की समस्या को लेकर परेशान ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों ने शनिवार को दादरी-रोहतक सड़क मार्ग के बीचों-बीच बैठकर जाम लगा दिया है। जाम के दौरान वहां यातायात व्यवस्था बाधित हुई। सूचना मिलने पर बौंद कलां थाना एसएचओ सतबीर सिंह व सीआईए इंचार्ज दिलबाग सिंह मौके पर पहुंचे और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बुलाकर आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया।

कई दिनों से परेशान हैं लोग

Advertisement

बता दें कि गांव लांबा के सरपंच अनिल कुमार की अगुवाई में रोड जाम कर रहे ग्रामीण सुनीता, फोगाट सरपंच विनोद प्रधान, रणबीर सिंह ने कहा कि उनके गांव में लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। गांव का जोहड़ खाली पड़ा है वहीं जलघर में पानी नही होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वे समस्या को लेकर संबंधित विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, विधायक को समस्या से अवगत करवा चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक जाम लगाया। महिलाआें का कहना है कि ‘धूप में बैठकर कौन राजी है, म्हारे छोटे-छोटे बालक दूसरे गांव तै पानी ल्यावै है।’ पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों से मिलने के बाद भी समाधान नहीं हुआ। बारिश के मौसम में यहीं हाल रहा तो आगे क्या होगा।

मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के एसडीओ मुकेश कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

Advertisement
×