बारिश व ओवरफ्लो ड्रेन से ग्राम वासी झेल रहे विपदा : चंद्रप्रकाश
लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक चंद्रप्रकाश ने मंडी आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार आयोजित कर हलकावासियों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनी। जलभराव, टूटी सड़कों, बिजली व पेयजल से संबंधित अधिकतर शिकायतें रही।...
Advertisement
लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक चंद्रप्रकाश ने मंडी आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार आयोजित कर हलकावासियों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनी। जलभराव, टूटी सड़कों, बिजली व पेयजल से संबंधित अधिकतर शिकायतें रही। चंद्रप्रकाश ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात करके इन समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। विधायक ने गांवों में जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए गांव आर्यनगर, बालसमंद, बांडाहेड़ी, डोभी, मोडाखेड़ा, दड़ौली, चुली कलां, चुली खुर्द व चुली बागडिय़ान में पहुंचकर ग्रामवासियों से मुलाकात की।
Advertisement
Advertisement
×