ग्रामीणों ने निजी स्कूल संचालक पर लगाया पंचायती जमीन कब्जाने का आरोप
सरपंच बोले, पंचायत की है जमीन
ग्राम पंचायत सुराना के सरपंच विश्वास यादव ने बताया कि उनके गांव की पंचायती जमीन स्कूल के साथ में है, उस पर स्कूल संचालक बार-बार कब्जा करना चाहते हैं। पहले भी उन्होंने यहां पर कब्जा करने की कोशिश की थी। तब भी इनको चेतावनी दी गई थी। अब फिर से यहां पर स्कूल संचालक पक्का कब्जा करना चाहते हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।
गांव के परमेंद्र ने बताया कि यह पंचायती जमीन है। इस पर कोर्ट केस भी है। आरपीएस स्कूल वाले यहां कब्जा करना चाहते हैं। जब उन्हें इसका पता चला तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद जो कब्जा कर रहे थे वे भाग गए। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल संचालक ने यहां पर लोहे के पाइप लगवा दिए थे। रातों रात यहां पर टीन शेड के अलावा रोड़ी, डस्ट, सिमेंट भी डाल दी गई। मजदूर रात से ही काम करने लग गए थे। सुबह जब ग्रामीणों को पता चला तो ग्रामीणों ने जाकर काम बंद कराया।
कब्जा नहीं कर रहे थे : मनीष राव
आरपीएस स्कूल के संचालक मनीष यादव ने बताया कि स्कूल के ऊपर निर्माण का कार्य शुरू किया जाना था। इसलिए नीचे मजदूर बैठने तथा सामान रखने के लिए कच्चा निर्माण किया जा रहा था। जब मुझे इस बारे में पता चला तो काम को रुकवा दिया गया। कब्जा करने जैसी कोई भी बात नहीं है।