गांव हाडवा के सरपंच संजय की संदिग्ध हालात में मौत, जांच जारी
जींद के हाडवा गांव के सरपंच संजय की बुधवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है, जबकि परिजनों ने सरपंच की हत्या की आशंका जताई है। बहरहाल पुलिस ने जींद के सिविल अस्पताल में शव का पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप मामले की जांच शुरू कर दी है। हाडवा गांव के सरपंच का शव बृहस्पतिवार सुबह खेतों में पेड़ से लटका मिला। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। सरपंच संजय के परिजनों ने कहा कि संजय घर से गाड़ी में गया था। सुबह तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने कहा कि संजय ने आत्महत्या नहीं की। सरपंच की हत्या की गई है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक सरपंच संजय के परिजनों ने कहा कि संजय घर से अपनी गाड़ी में निकला था। मौके पर उनकी गाड़ी नहीं मिली। गाड़ी का कोई अता-पता भी नहीं लग पाया, जबकि मौके पर बाइक मिली है। संजय के कपड़े भी दूर पड़े मिले हैं। परिजनों ने कहा कि जिस पेड़ पर संजय का शव फंदे पर लटका मिला, उसके पास शराब की बोतल मिली है, जबकि संजय शराब नहीं पीता था।