गांव भैणी सुरजन, यहां पेड़ों पर लिखा लोगों का नाम, वही करेंगे देखभाल
रोहतक, 23 फरवरी (हप्र)
पर्यावरण को हरा-भरा बनाने व सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए महम के भैणी सुरजन गांव के लोगों ने एक मुहिम चलाकर 193 पौधे लगाए हैं। ये पौधे गांव के बस स्टैंड से लेकर खेल स्टेडियम व स्कूल से आगे तक सड़क किनारे करीब एक किलोमीटर तक लगाए गए हैं। इसके लिए गांव के 193 लोगों ने आर्थिक सहयोग दिया है। गांव निवासी कृष्ण व श्रीओम ने बताया कि गांव की सुंदरता बढ़ाने के लिए पिछले दिनों सड़क किनारे पौधरोपण की योजना बनाई गई थी। इसके तहत एक व्यक्ति से 1500 रुपये का आर्थिक सहयोग लिया गया। उन्होंने कहा कि 193 पौधे सड़क किनारे लगाए गए हैं। हर पौधे पर आर्थिक सहयोग देने वाले व्यक्ति का नाम लिया है। हर पौधे की देखभाल वही व्यक्ति करेगा, जिस पर उसका नाम लिया है।
सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप का कहना है गांव के अंदर से गुजरने वाली सड़क के साथ पौधे नहीं थे। इससे गांव का सौन्दर्य प्रभावित हो रहा था। उन्होंने कहा कि योजना के तहत पौधे लगाने व उसके आसपास लोहे का जाल लगाने के लिए ग्रामीणों ने 1500 रुपये प्रति पौधे के आर्थिक सहयोग दिया है। पौधे लगा रहे कर्मवीर व चौकीदार बिजेंद्र ने बताया कि 193 पौधे लगाने के बाद उनके आसपास जाली लगाई गई हैं, जिससे बेसहारा पशु इन्हें खा न पाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पौधे के साथ लगाई गई जाली पर आर्थिक सहायता करने वाले अलग-अलग लोगों के नाम लिखे गए हैं।