एपेक्स क्लब के अध्यक्ष बने विक्रमजीत सिंह सूर्या
डबवाली (निस)
एपेक्स क्लब, डबवाली का विक्रमजीत सिंह सूर्या व एपेक्स लेडीज क्लब की मीरा जग्गा को अध्यक्ष चुना गया। दोनों क्लबों के अध्यक्ष पद का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इस अवसर पर दोनों क्लबों की कार्यकारिणी का भी गठन किया। नव निर्वाचित विक्रमजीत सिंह सूर्या ने भारत भूषण वधवा को वरिष्ठ उप-प्रधान, छिंदरपाल सिंह को उप-प्रधान, राजन शर्मा को सचिव, मोहित अरोड़ा को ऑडिटर, सुदेश आर्य को पीआरओ नियुक्त किया गया। इसके अलावा भूपिंद्र सिंह सूर्या को कल्चरल, राहुल धमीजा को ऐजूकेशन, डॉ. तुषार रहेजा को हेल्थ, कुलविंद्र सिंह चहल को योगा एंड फिटनेस, सर्वप्रीत सिंह ‘सोनू सेठी’ को अंतर्राष्ट्रीय क्लब एक्टिविटी का चेयरमैन नियुक्त किया। इस मौके खुशनसीब कौर, सुमन सूर्या, सिमरन मेहता, अनु मिढा, मीनाक्षी चुघ, प्रियंका, दीपिका कपूर व मीनू वधवा सहित कई क्लब सदस्य मौजूद रहे।