विकास परमार बने एनएसयूआई के महासचिव
भिवानी (हप्र):
कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई ने हरियाणा प्रदेश की पदाधिकारीयों की सूची जारी की है। इस सूची में भिवानी के गांव सैय रिवाड़ी के विकास परमार को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। गौरतलब है कि विकास ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय से इतिहास से एमए किया है और अब एलएलबी के छात्र है। नवनियुक्त प्रदेश महासचिव विकास परमार ने अपनी नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, एआईसीसी सदस्य संदीप सिंह, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उन पर व्यक्त किए गए विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी के साथ जोडऩे का काम करेंगे और आम जनता की आवाज को बुलंद किया जाएगा।