‘विकास’ खुद सडक़ों पर उतरा, जनता से किया सच का सामना : देवेंद्र गौतम
सोनीपत लोकसभा अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी रहे आप नेता ने किया कटाक्ष
आम आदमी पार्टी के सोनीपत के अध्यक्ष एवं प्रत्याशी रहे देवेंद्र गौतम रविवार को भारी बारिश के बीच खुद ‘विकास’ का प्रतीकात्मक कॉस्ट्यूम पहनकर सड़क पर उतरे। आप नेता ने कटाक्ष किया कि यह ‘विकास’ जनता से मिलने आया था, जिसके नाम पर वोट मांगकर नेताओं ने झूठे वादों का पुलिंदा बांटा था।
देवेंद्र गौतम ने कहा कि आज भाजपा के ‘विकास’ ने गीता भवन चौक, सारंग रोड, दयाल चौक, ककरोई रोड चौक, शनि मंदिर रोड, विधायक के कार्यालय और प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के कार्यालय के सामने तक जाकर, सडक़ों पर भरे पानी को जनता के सामने उजागर किया।
सेक्टर-15, सेक्टर-14, सेक्टर-14 मार्केट और आसपास के इलाकों में भाजपा नेताओं के होर्डिंग के ठीक नीचे पानी में डूबी सड़कों और गंदगी के ढेरों को दिखाया। देवेंद्र गौतम ने कहा की संदेश साफ है कि ‘विकास’ भाजपा के पोस्टरों में है, ज़मीन पर नहीं है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विकास को ऐसे धरातल पर लाकर जनता के साथ हो रहे भेदभाव को उजागर करते रहेंगे।