नाम बदलकर होटल चलाने वालों की हो वेरिफिकेशन : सुरेंद्र जैन
रोहतक, 1 जुलाई (निस)
पश्चिम उत्तर प्रदेश की सड़कों पर कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही हाईवे पर बने होटल व रेस्टोरेंटों को लेकर विवाद शुरू हो गया है। नाम बदलकर या फिर पहचान छुपा कर होटल चलाने वालों पर हिंदूवादी संगठन विश्व हिन्दू परिषद ने आक्रोश जताया है। साथ ही कावड़ियों के खाने की पवित्रता को बनाए रखने के लिए कुछ मुस्लिम होटलों को बंद करने की मांग उठाई है। साथ ही नाम बदलकर होटल चलाने वालों का वेरिफिकेशन करने की मांग की है। हालांकि योगी सरकार ने कावड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने की पहले ही तैयारियां कर रखी है। विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय सह संयुक्त सचिव सुरेन्द्र जैन ने कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि कहा कि हिन्दुओं की आस्था के साथ कुछ लोग खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए यह बात सामने आई है कि होटलों के नाम बदलकर हिन्दू नाम रख रहे हैं और उनके खाने अपवित्र कर भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि न्यायालय को भी इस मामले में उचित कदम उठाना चाहिए। सुरेन्द्र जैन ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा जाएगा ताकि कावड़ यात्रा के दौरान किसी की भी भावनाओं के साथ खिलवाड़ न किया जा सके।