सब्जी मंडी आढ़ती के 6 लाख लेकर भागा मुंशी, आढतियों में रोष
चरखी दादरी, 21 जून (हप्र)
सब्जी मंडी में आढ़ती के पास काम करने वाला यूपी के पीलीभीत निवासी मुंशी 6 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। वहीं उसका भाई स्थानीय सब्जी मंडी के दूसरे आढ़तियों की 7 लाख 32 हजार रुपये की उधारी लेकर भाग गए। आढ़ती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है वहीं आढ़तियों ने आज स्थानीय सब्जी मंडी में बैठक आयोजित कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
दादरी की नई अनाज मंडी में शनिवार को आढ़तियों की बैठक हुई और प्रधान नीतिन जांघू की अगुवाई में पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई की मांग उठाई गई। बैठक में गांव हंसावास कलां निवासी आढ़ती मनोज ने बताया कि उसकी दुकान पर यूपी के पीलीभीत निवासी वसीम ढाई साल से मुंशी का काम करता था। वह तीन-चार गाड़ियों की करीब 15 दिन की पेमेंट 6 लाख रुपये लेकर फरार हो गया।
वहीं वसीम का भाई दूसरे आढ़तियों की करीब 7 लाख रुपए की उधारी लेकर फार हो गया। पुलिस ने वसीम के अलावा उसके भाई, सलीम खान, फईम खान, सदाम खान और नदीम खान के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।