ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वीर सावरकर के जीवन मूल्य आज भी प्रासंगिक, अपनाने की जरूरत : पोपली

रेवाड़ी, 28 मई (हप्र) स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर वीर सावरकर विचार मंच के तत्वावधान में बुधवार को वीर सावरकर उद्यान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. वंदना पोपली रहीं व...
रेवाड़ी में वीर सावरकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि वंदना पोपली व अन्य विशिष्ट मेहमान। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 28 मई (हप्र)

स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर वीर सावरकर विचार मंच के तत्वावधान में बुधवार को वीर सावरकर उद्यान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. वंदना पोपली रहीं व अध्यक्षता समाजसेवी अशोक सोमाणी ने की। कार्यक्रम भारत माता की आरती से शुरू हुआ।

Advertisement

विशिष्ट अतिथि के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता रिपुदमन गुप्ता, डा. पवन गोयल, डा. नरेन्द्र यादव, नगर पार्षद राजेन्द्र सिंहल मौजूद रहे। इस मौके पर वंदना पोपली ने कहा कि वीर सावरकर के जीवन मूल्य आज भी प्रासंगिक है और हमें इन्हें अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। सावरकर ने पहले स्वतंत्रता संग्राम को 1857 की क्रांति का नाम दिया।

हैरान करने वाली बात यह है कि 1905 में सावरकर ने स्वदेशी अपनाओ का नारा देते हुए विदेशी वस्तुओं की होली जलाई थी। उनकी स्वदेशी अपनाओ का नारा आज भी देश में अपनाया जा रहा है। डाॅ. पवन गोयल ने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आई है, गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाएं सामने आने लगी हैं।

मंच संचालन कर रहे श्रीनिवास शर्मा ने सावरकर के क्रांतिकारी व राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मौजूद विशिष्टातिथि रिपुदमन गुप्ता व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अशोक सोमाणी ने मदद करने व उद्यान को भव्य रूप देने की पहल की। इस मौके पर मौजूद नगर पार्षद राजेन्द्र सिंहल ने नगर परिषद से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि इसके लिए 5 लाख रुपये मंजूर हो चुके हैं। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल, पंडित दलीप शास्त्री, आरएसएस पदाधिकारी राधाकृष्ण, राजकुमार, दयाराम आर्य, श्रीभगवान, सुरेश जाजोरिया, ऋषि सिंहल, महीपाल यादव, राममेहर यादव, अनिल सैनी, सुमन चौहान, करण सिंह, सुरेन्द्र, सज्जन यादव, सतीश गुगनानी, खूबराम सैनी, घनश्याम शर्मा, लालचन्द सैनी, नरेश चौहान, दिनेश कपूर, नवीन पोपली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news