ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वेदांता स्कूल के छात्रों ने इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड में मारी बाजी

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, कलौदा खुर्द के प्रतिभाशाली छात्रों ने एसओएफ- इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड 2024-25 में शानदार सफलता प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रों ने अपनी भाषा दक्षता, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास के बल पर 5 गोल्ड मेडल्स...
नरवाना में सोमवार को इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड में पदक जीतने वाले वेदांता स्कूल के छात्र। -निस
Advertisement

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, कलौदा खुर्द के प्रतिभाशाली छात्रों ने एसओएफ- इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड 2024-25 में शानदार सफलता प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रों ने अपनी भाषा दक्षता, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास के बल पर 5 गोल्ड मेडल्स ऑफ एक्सीलेंस हासिल किए। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें निदेशक इंजीनियर प्रदीप नैन और प्राचार्या वीना डारा ने संयुक्त रूप से विजयी छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्राचार्या वीना डारा ने सभी विजेता छात्रों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का मिलाजुला परिणाम है।

निदेशक प्रदीप नैन ने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे शिक्षकों की मेहनत भी सराहनीय रही। शिक्षिका सारोज ने ओलंपियाड की तैयारी हेतु छात्रों को विशेष मार्गदर्शन और प्रशिक्षण दिया। छात्रों ने हिंदी, अंग्रेज़ी, विज्ञान एवं गणित विषयों में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल्स ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किए।

Advertisement

Advertisement