छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर फूंका वीसी का पुतला
भिवानी, 16 जून (हप्र)
चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) में छात्रवृत्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बीते दिनों हुए लाठीचार्ज व लाठीचार्ज के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर सोमवार को रोष स्वरूप विभिन्न छात्र व सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से रोष प्रदर्शन किया तथा एचएयू कुलपति का पुतला फूंका। उन्होंने सरकार से मांग की कि छात्रों पर लाठीचार्ज के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। सोमवार को स्थानीय हांसी गेट पर एनएसयूआई, करणी सेना सहित विभिन्न संगठनों ने रोष प्रदर्शन करते एचएयू कुलपति का पुतला फूंककर रोष जताया।
इस मौके पर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा, इनसो पूर्व जिला अध्यक्ष एवं छात्र नेता सेठी धनाना व एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगें रख रहे छात्रों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कराना एक अलोकतांत्रिक और दमनकारी कदम था। उनहोंने आरोप लगाया कि एचएयू छात्रों की आवाज को दबाना चाहती है तथा इसलिए इस प्रकार के दमनकारी कदम को उठाया गया, जबकि छात्र अपने भविष्य के लिए आवाज उठा रहे थे। प्रदर्शन के माध्यम से छात्र नेताओं ने मांग की कि लठीचार्ज के आदेश देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो तथा उन्हें निलंबित कर गिरफ्तार किया जाए। वहीं लाठीचार्ज के पीड़ित छात्रों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न की जाए तथा विश्वविद्यालय में छात्रों की लोकतांत्रिक आवाज को सम्मान दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपी अधिकारियों और लाठीचार्ज के आदेश देने वालों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे अन्य संगठनों को भी साथ लेकर आंदोलन को प्रदेशव्यापी बनाएंगे।