पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने की बैठक
भिवानी (हप्र) : समस्त पंजाबी खत्री सभा के राष्ट्रीय विस्तारक सुरेश अरोड़ा ने कहा कि पर्यावरण में तेजी से हो रही भयावह परिवर्तन पर रोक लगाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने की जरूरत है। जिसकी शुरूआत पौधारोपण...
भिवानी में पौधारोपण अभियान को गति देने के मुद्दे पर चर्चा करते विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग। -हप्र
Advertisement
भिवानी (हप्र) : समस्त पंजाबी खत्री सभा के राष्ट्रीय विस्तारक सुरेश अरोड़ा ने कहा कि पर्यावरण में तेजी से हो रही भयावह परिवर्तन पर रोक लगाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने की जरूरत है। जिसकी शुरूआत पौधारोपण व उनके संरक्षण से होनी चाहिए। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभा ने भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति के साथ पुराना हाउसिंग बोर्ड में बैठक कर चंडीगढ़ की तर्ज पर भिवानी में भी ग्रीन लैंड बनाने का लक्ष्य तय किया है। बैठक में कई सस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भिवानी को ग्रीन लैंड बनाए जाने के अभियान में अन्य सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा और न केवल पौधोंरोपण कर उनका संरक्षण किया जाएगा, बल्कि नागरिकों को पौधारोपण करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। पंजाबी सभा के राष्ट्रीय विस्तारक सुरेश अरोड़ा ने कहा कि दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में पौधारोपण किया जाएगा। बैठक में पतंजलि योग समिति से बीके जावला, शतकवीर रक्तदाता राजेश डूडेजा, स्टैंड विद नेचर से डाॅ. लोकेश भिवानी, तेरापंथ महाससभा से सुरेंद्र जैन, ब्राह्मण सभा विजय शर्मा, पर्यावरण प्रेमी प्यारेलाल, ओमप्रकाश टुटेजा, राम शरण, अधिवक्ता अनिल सोलंकी, आरके चावला व पंजाबी सभा से जगन गंभीर मौजूद रहे।
Advertisement