Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जातीय दंगों के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने की महापंचायत

हिसार सहित देशभर में हो रहे जातीय दंगों को रोकने की मांग को लेकर स्थानीय बावड़ी गेट स्थित गुरु रविदास मंदिर में अनुसूचित जाति और पिछड़ा जाति वर्ग से संबंधित विभिन्न संगठनों की महापंचायत आयोजित हुई। जगदीश प्रधान की अध्यक्षता...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में सोमवार को महापंचायत में उपस्थित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

हिसार सहित देशभर में हो रहे जातीय दंगों को रोकने की मांग को लेकर स्थानीय बावड़ी गेट स्थित गुरु रविदास मंदिर में अनुसूचित जाति और पिछड़ा जाति वर्ग से संबंधित विभिन्न संगठनों की महापंचायत आयोजित हुई। जगदीश प्रधान की अध्यक्षता में हुई महापंचायत में विभिन्न संगठनों से जुड़े अनेक वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।

इस दौरान पवन फौजी, मनीषा बिरला, अधिवक्ता समय सिंह, रोहित नोनी, सुरेंद्र पांचाल, सुरेश प्रजापति, आशीष खगनवाल, बीएमपी प्रदेशाध्यक्ष विजय बागोरिया, सुनीता गोलपुरिया, अनिल नाथुवास सहित अन्य वक्ताओं ने महापंचायत को संबोधित किया।

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि हिसार में पुलिस द्वारा जातिगत आधार पर लोगों को गिरफ्तार कर उनकी हत्या की जा रही है। साथ ही यू-ट्यूबर पत्रकारों और अधिवक्ता रजत कलसन को असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार करने का विरोध जताया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत देशभर में जातीय भावना भड़का रही है और भाईचारे को तोड़ने का काम कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य लोगों को जाति व धर्म के नाम पर बांटकर समाज का आपसी भाईचारा खराब करने का है, जिसके लिए हर दो से तीन माह में किसी ना किसी भाजपा शासित राज्य में इस प्रकार के दंगे भडकऩे की खबरे आती रहती है।

उन्होंने कहा कि अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए भाजपा क्रूरता की सभी हदें पार कर चुकी है, जो अब बर्दाश्त से बाहर है।

Advertisement
×