फसल बीमा क्लेम घोटाले को लेकर विभिन्न संगठन सांसद से मिले
भिवानी, 7 जुलाई (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी एवं फसल बीमा क्लेम आंदोलन के संयोजक मंडल ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह से अपनी समस्या से अवगत करवाते हुए बीमा क्लेम राशि का भुगतान करवाए जाने की मांग की।
इस मौके पर सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि जब मैनुअल क्रॉप कटिंग करने के बाद निर्धारित समय पूरा होने के सात महीने तक बीमा कंपनी ने कोई ऐतराज नहीं लगाया और भिवानी व चरखी दादरी जिला की डीएलमसी मीटिंग में इन दोनों जिलों के 60 हजार से अधिक किसानों के 450 करोड़ कर देने थे, लेकिन सभी नियमों को ताक पर रखकर सैटेलाइट क्रॉप कटिंग के नाम पर 300 करोड़ रुपए से अधिक फसल बीमा क्लेम राशि का भुगतान रोकना सही नहीं है।
‘भ्रष्ट मानसिकता का सबूत है बीमा क्लेम की राशि कम करना’
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि बीमा कंपनी व कृषि विभाग अधिकारियों द्वारा क्रॉप कटिंग व बीमा क्लेम निर्धारण के उपरांत एक वर्ष तक किसानों के क्लेम को लटकाए रखना और एक साल बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव आचार संहिता के दौरान एसटीए की गैरकानूनन मीटिंग बुलाकर किसानों का पूर्व निर्धारित फसल बीमा क्लेम 450 करोड़ रुपए से घटाकर 150 करोड़ करना और 150 करोड़ में से भी मात्र 95 करोड़ रुपए का भुगतान करना बीमा कंपनी व कृषि अधिकारियों की भ्रष्ट मानसिकता का जीवंत सबूत है।
उन्होंने कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है। सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि इस बार वे स्वयं मानसून सत्र में संसद में इस विषय पर प्रशन लगाएंगे तथा सरकार से इस मामले की जांच करवाकर किसानों को न्याय दिलाएंगे।
सांसद ने दिया सहयोग का आश्वासन
अखिल भारतीय किसान सभा कानूनी सलाहकार अशोक आर्य एडवोकेट ने बताया कि भिवानी- दादरी जिला के 350 करोड़ रुपए के फसल बीमा क्लेम घोटाला के विरुद्ध जारी आंदोलन के सांसदों से मिलकर उनका सहयोग हेतु निवेदन अभियान के तहत सोमवार को भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह से उनके भिवानी स्थित निवास पर मिलकर फसल बीमा क्लेम घोटाला के बारे में विस्तृत चर्चा की। घोटाला से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया तो सांसद धर्मवीर सिंह आंदोलनरत किसान नेताओं को सकारात्मक सहयोग का विश्वास दिलाया। प्रतिनिधि मंडल सदस्य एवं अखिल भारतीय किसान सभा नेता डॉ बलवीर सिंह ठाकन ने बताया कि इस मामले में सांसद ने आश्वासन दिया कि उनकी इस समस्या को प्रशन लगाकर संसद में उठाएंगे।
इस अवसर पर किसान नेता डॉ. बलवीर सिंह ठाकन, कामरेड ओमप्रकाश, कविता आर्य एडवोकेट, व अशोक आर्य एडवोकेट शामिल रहे।