350 करोड़ बीमा फ्रॉड व अन्य 14 सूत्रीय मांगों को लेकर विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन
भिवानी, 23 जून (हप्र) अखिल भारतीय किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर खरीफ फसल 2023 के 350 करोड़ रुपये बीमा फ्रॉड व अन्य 14 सूत्रीय मांगों को लेकर लोहारु अनाज मंडी में सोमवार को विशाल किसान महापंचायत...
भिवानी, 23 जून (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर खरीफ फसल 2023 के 350 करोड़ रुपये बीमा फ्रॉड व अन्य 14 सूत्रीय मांगों को लेकर लोहारु अनाज मंडी में सोमवार को विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया।
महापंयायत की अध्यक्षता किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, जगदीश बारवास, मुकेश नंबरदार कासनी कला, उमेद सिंह फरटिया ने संयुक्त रूप से की व मंच संचालन किसान सभा के जिला सचिव मास्टर जगरोशन रोढ़ा व जिला सह सचिव कविता आर्य ने किया। महापंचायत के बाद शहर में प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री मंत्री के नाम उपमण्डल अधिकारी नागरिक लोहारु मनोज दलाल ज्ञापन सौंपा।
महापंचायत में भादरा के पूर्व विधायक कामरेड बलवान सिंह पुनिया व किसान सभा के राज्य प्रधान मास्टर बलबीर सिंह ने कहा कि वर्ष 2023 की खरीफ फसल में क्षेमा फसल बीमा कंपनी ने कपास में आई बीमारी के एवज में किसानों को हुए 450 करोड़ का बीमा क्लेम का भुगतान नहीं किया और भिवानी दादरी के किसानों के साथ 350 करोड़ की धोखाधड़ी कर दी। उन्होंने कहा कि उक्त बीमा कंपनी ने कृषि कल्याण विभाग के डारेक्टर व ज्वाइंट डारेक्टर के साथ मिलकर इस फ्रॉड को अमली जामा पहनाया है। इसमें सरकार के लोगों का हाथ होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए इस कांड की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो, दोषियों को कड़ी सजा मिले व किसानों को ब्याज सहित बकाया बीमा क्लेम 350 करोड़ रुपये मिले। उन्होंने भिवानी जिले के किसानों को 2022-23 का 308 करोड़ रुपये व दादरी जिले के 167 करोड़ रुपये बकाया मुआवजा का भुगतान करने की मांग की।
महापंचायत में किसान सभा के उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश, दयानंद पूनिया, जिला कोषाध्यक्ष मास्टर उमराव सिंह, जिला सह सचिव डॉ. बलबीर ठाकन, अशोक आर्य, भारतीय किसान यूनियन युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद सहित अन्य किसान नेताओं ने विचार रखे।

