बाबा मस्तनाथ विवि में इंजीनियरिंग दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, रोहतक में इंजीनियरिंग विभाग की ओर से ‘भविष्यवादी इंजीनियरिंग स्मार्ट दुनिया’ विषय पर इंजीनियरिंग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग डॉ. मुकेश सिंगला ने किया। उन्होंने अभियंता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिवस हर वर्ष 15 सितंबर को महान अभियंता व भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कुणाल, नितिन, शिवम और हर्षित ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया। खुशी, सिद्धि, लक्षिता और राजेश्वरी द्वितीय स्थान पर रही जबकि दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में तनु, गुनगुन और भावना प्रथम, महक द्वितीय तथा उपासना तृतीय स्थान पर रही। वहीं क्विज प्रतियोगिता में मिलिंद, अंशु और कार्तिक की टीम विजेता रही, स्नेहा द्वितीय और निशांत व खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर डॉ. अनिल डूडी, डॉ. सोमवीर आर्य, डॉ. बनीता, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. राहुल कौशिक, डॉ. बिजेंद्र, डॉ. नेहा, दीपिका और कीर्ति सहित अनेक गणमान्य शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने विजेताओं को बधाई दी।