अहीर माजरा में बनेगा वाल्मीकि मंदिर, विधायक कादियान ने रखी नींव
गन्नौर के गांव खिजरपुर अहीर माजरा में वाल्मीकि समाज की चौपाल के साथ भव्य वाल्मीकि मंदिर बनेगा। मंदिर निर्माण में ग्रामीणों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसको लेकर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हलका विधायक देवेंद्र कादियान पहुंचे और पूजा-अर्चना कर मंदिर की आधारशिला रखी। विधायक कादियान ने कहा कि संत महर्षि वाल्मीकि का जीवन समाज को सत्य, सेवा और न्याय का मार्ग दिखाता है।
ऐसे धार्मिक स्थलों का निर्माण सामाजिक एकता को मजबूत करता है और आने वाली पीढिय़ों को अपनी संस्कृति से जोड़ता है। उन्होंने मंदिर निर्माण में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र यादव, पवन, बाला, मनोज जांगड़ा, देवी सिंह, अमित यादव, भूप सिंह, पवन, संदीप, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
विधायक कादियान ने 170 शिकायतें सुनीं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश
विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को आयोजित जनता दरबार में करीब 170 शिकायतें सुनी। इनमें से मुख्य रूप से बिजली कटौती, पेयजल आपूर्ति में बाधा, सडक़ निर्माण, पेंशन वितरण में देरी, सफाई व्यवस्था, सीवरेज जाम, सरकारी योजनाओं में नाम न जुडऩा जैसी समस्याएं सामने आईं। कई वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं ने पेंशन व राशन कार्ड से संबंधित परेशानियों को भी खुलकर रखा। विधायक ने अधिकतर समस्याओं को मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर हल करवाया। वहीं कुछ मामलों को तुरंत लिखित रूप में नोट कर विभागीय अधिकारियों को भेजकर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।