वाड्रा और हुड्डा अब एक-दूसरे की वजह से परेशान : बड़ौली
रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रॉबर्ट वाड्रा की तरह परेशान करने का आरोप लगाया है। इस पर हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कटाक्ष करते हुए कहा कि रॉबर्ट वाड्रा और भूपेंद्र सिंह अब एक-दूसरे की वजह से परेशान होने के आरोप लगा रहे हैं। पहले यह तय कर लें कि कौन किसकी वजह से परेशान है। उन्होंने कहा कि पहले तो फायदा उठाने के लिए गलत तरीके से जमीन का यह काम किया और जब इस पर कार्रवाई हो रही है तो इस तरह के बयान दे रहे हैं। इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने के बजाय कानूनी तौर पर इसका जवाब देना चाहिए।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शनिवार को रोहतक पहुंचे और पत्रकारों से रूबरू हुए। साथ ही उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा द्वारा चुनाव के बाद बीपीएल कार्ड काटने के मुद्दे को लेकर जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की नीतियों की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरी है। प्रदेश की जनता ने हरियाणा सरकार की योजनाओं व मुद्रा लोन जैसी योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार किया है। हरियाणा सरकार ने लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है।
इस तरह की बयानबाजी केवल राजनीति है। आजकल गूगल का जमाना है और कोई भी वहां पर जाकर देख सकता है। कांग्रेस पार्टी अपना संगठन तो बना नहीं पा रही है, कोई जाकर इन्हें दूध घी खिलाओ ताकि में ताकत आ सके। मोहन लाल बड़ौली ने यह जरूर माना कि अपराधी घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भी इस तरह का दौर आया था और अब फिर से यह दौर शुरू हुआ है। लेकिन पुलिस इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करने में जुटी हुई है और विदेशों में बैठकर जो बदमाश इन अपराधी घटनाओं को अंजाम दिलवा रहे हैं उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जेजेपी पर भी कटाक्ष किया और उन्होंने कहा कि जब जेजेपी सरकार में थी तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई। लेकिन अब जेजेपी जीरो हो चुकी है, अब वह इसी तरह की जिम्मेदारी निभाएं।