मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भिवानी में अब तक एक लाख 93 हजार पशुओं का टीकाकरण पूरा: डॉ. राजेश जाखड़

पशुपालन विभाग ने चलाया मुंहखुर व गलघोटू की संयुक्त वैक्सीन का टीकाकरण अभियान प्रदेश में पशुपालन विभाग द्वारा गाय और भैंसों को मुंहखुर व गलघोटू जैसी घातक बीमारियों से बचाने के लिए 23 अक्तूबर से 23 नवंबर तक संयुक्त...
भिवानी में टीकाकरण के लिए पशुपालक को समझाती पशुपालक विभाग की टीम। -हप्र
Advertisement

पशुपालन विभाग ने चलाया मुंहखुर व गलघोटू की संयुक्त वैक्सीन का टीकाकरण अभियान

प्रदेश में पशुपालन विभाग द्वारा गाय और भैंसों को मुंहखुर व गलघोटू जैसी घातक बीमारियों से बचाने के लिए 23 अक्तूबर से 23 नवंबर तक संयुक्त वैक्सीन का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। विभाग की टीमें घर-घर जाकर चार महीने से अधिक उम्र के पशुओं को यह टीका लगा रही हैं।

पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उपमंडलाधिकारी डॉ. राजेश जाखड़ ने बताया कि पूरे प्रदेश में 57 लाख पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य है। भिवानी में दो लाख 83 हजार भैंस और गौवंश के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है, जिसमें से अब तक एक लाख 93 हजार पशुओं का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जा चुका है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद प्रत्येक पशु को 16 अंकों के टैग से चिह्नित किया जा रहा है और यह डेटा भारत पशुधन ऐप पर ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है। वहीं डॉ. विजय सनसनवाल ने बताया कि विभाग की टीमें टीकाकरण के साथ-साथ पशुपालकों को मुंहखुर और गलघोटू बीमारियों से होने वाले नुकसान के बारे में भी जागरूक कर रही हैं।

वीएलडीए कुसुम अग्रवाल ने बताया कि घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण करना चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे टीकाकरण के दौरान टीम की मदद करें, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके और कोई भी पशु बिना टीके के न रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments