भिवानी में अब तक एक लाख 93 हजार पशुओं का टीकाकरण पूरा: डॉ. राजेश जाखड़
पशुपालन विभाग ने चलाया मुंहखुर व गलघोटू की संयुक्त वैक्सीन का टीकाकरण अभियान
प्रदेश में पशुपालन विभाग द्वारा गाय और भैंसों को मुंहखुर व गलघोटू जैसी घातक बीमारियों से बचाने के लिए 23 अक्तूबर से 23 नवंबर तक संयुक्त वैक्सीन का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। विभाग की टीमें घर-घर जाकर चार महीने से अधिक उम्र के पशुओं को यह टीका लगा रही हैं।
पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उपमंडलाधिकारी डॉ. राजेश जाखड़ ने बताया कि पूरे प्रदेश में 57 लाख पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य है। भिवानी में दो लाख 83 हजार भैंस और गौवंश के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है, जिसमें से अब तक एक लाख 93 हजार पशुओं का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद प्रत्येक पशु को 16 अंकों के टैग से चिह्नित किया जा रहा है और यह डेटा भारत पशुधन ऐप पर ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है। वहीं डॉ. विजय सनसनवाल ने बताया कि विभाग की टीमें टीकाकरण के साथ-साथ पशुपालकों को मुंहखुर और गलघोटू बीमारियों से होने वाले नुकसान के बारे में भी जागरूक कर रही हैं।
वीएलडीए कुसुम अग्रवाल ने बताया कि घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण करना चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे टीकाकरण के दौरान टीम की मदद करें, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके और कोई भी पशु बिना टीके के न रहे।
