उत्तराखंड पुलिस ने गंगा में बहते पूर्व कबड्डी कप्तान दीपक हुड्डा को बचाया
भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन अवॉर्डी दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए। महाशिवरात्रि के दिन स्नान करते समय उनका पैर फिसल गया और वे गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। मौके पर तैनात उत्तराखंड पुलिस की 40वीं वाहिनी की टीम ने तुरंत रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
यह घटना कुछ समय पहले की है, लेकिन इसका वीडियो हाल ही में उत्तराखंड पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया, जिसके बाद मामला सामने आया। पहले तो दीपक हुड्डा ने इस वीडियो को फर्जी बताया, लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि हादसे के समय वह हरिद्वार में स्नान कर रहे थे। उन्होंने मां गंगा, भगवान शिव और उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया।
गौरतलब है कि दीपक हुड्डा 2024 में भाजपा में शामिल हुए थे और महम विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं। इन दिनों वह अपनी पत्नी, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा से जुड़े विवाद को लेकर चर्चा में हैं।
स्टार कबड्डी खिलाड़ी का स्टार रेस्क्यू! अर्जुन अवॉर्डी दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में फंसे। मौके पर मौजूद 40वीं वाहिनी ने तुरंत रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। दीपक हुड्डा ने भी टीम को दिल से धन्यवाद कहा।