पीएम की माता को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग गलत, कांग्रेस की ये संकीर्णता : कार्तिकेय शर्मा
हरियाणा के राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस व राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की दिवंगत माताजी के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना कांग्रेस की संकीर्णता है। कांग्रेस व राहुल को बिहार की जनता चुनाव के समय हराकर जवाब देगी। जब-जब कांग्रेसियों ने अनरगल बयानबाजी की, जनता ने वोट की चोट से उसका जवाब भी दिया है।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने दादरी में विधायक सुनील सांगवान के साथ ब्राह्मण भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि हरियाणा में उच्च लेवल की कोचिंग व तकनीकि का नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के लिए ज्ञान गंगा केंद्र की स्थापना की गई है, जिसके तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले की धर्मशाला, मंदिर व दूसरे स्थानों पर ज्ञान गंगा केंद्र खोले जाएंगे। वहीं उन्होंने भिवानी की लेडी टीचर की मौत मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि सरकार, कानून व सीबीआई अपना काम कर रही हैं, परिवार को इंसाफ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने हीरा चौक में राजकवि शंभूदास की अमर शृंखला के कवि मूलचंद नागवान और आशु कवि मदनलाल मस्त शिष्य सीताराम नागवान के नाम से दो मार्गों का शुभारंभ भी किया।
इस अवसर पर शशिकांत भारद्वाज, राजेश पांडे, प्रवीन वत्स, प्रवीन मरहटा, दिनेश मास्टर, लक्ष्मीनारायण, नरेंद्र निर्मल, ज्योति स्वरूप, बंटी शर्मा व राहुल स्वामी आदि मौजूद थे।