Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मुठभेड़ में यूपी का ईनामी बदमाश दीपक उर्फ फुर्तिला मारा गया

ट्रिपल मर्डर केस के मास्टर माइंड गैंगस्टर राहुल बाबा भी गिरफ्तार

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पत्रकारों से बातचीत करते साहयक पुलिस अधीक्षक शशी शेखर। -निस
Advertisement

रोहतक, 4 दिसंबर (निस)आईएमटी क्षेत्र के अंतर्गत गांव बोहर के समीप स्पेशल टॉस्क फोर्स व अपराध जांच शाखा दो की टीम के साथ कुख्यात बदमाशों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें क्रॉस फायरिंग में उत्तर प्रदेश के रहने वाले 50 हजार रूपये के ईनामी बदमाश दीपक उर्फ फुर्तिला की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि गांव बलियाना मोड के पास शराब ठेके पर ट्रिपल मर्डर केस में मास्टरमाइंड गैंगस्टर राहुल बाबा व जींद बाईपास निवासी आयुष गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। क्रॉस फायरिंग में एक पुलिस अधिकारी को भी सीने में गोली लगी है, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट होने के चलते पुलिस अधिकारी की जान बच गई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए साहयक पुलिस अधीक्षक शशि शेखर ने बताया कि देर रात को स्पेशल टॉस्क फोर्स व अपराध जांच शाखा दो की टीम को सूचना मिली थी कि गांव बोहर के समीप कुख्यात बदमाश मोटरसाइकिल पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम का गठन कर क्षेत्र की नाकेबंदी की गई। इसी दौरान पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों को रूकने का ईशारा किया तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम ने भी क्रॉस फ्रायरिंग की, जिससे गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। गंभीर हालत में पुलिस ने तीनों बदमाशों को पीजीआई में भर्ती कराया, जहां उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांव बालैनी निवासी गैंगस्टर दीपक उर्फ फुर्तिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि गैंगस्टर राहुल बाबा व आयुष के पैर में गोली लगी है। पीजीआई में डाक्टरों के विशेष पैनल द्वारा दीपक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। तीनों बदमाशों के खिलाफ कई अापराधिक मामले दर्ज है। पीजीआई में सुरक्षा के चलते भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। साथ ही एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।राहुल पर भी था पांच हजार का इनाम
Advertisement

गोली लगने से घायल गैंगस्टर राहुल बाबा पीजीआई में भर्ती। -निस

सोनीपत रोड स्थित गांव बलियाना मोड के पास हुए शराब ठेके पर ट्रिपल मर्डर मामले का मास्टरमाइंड गैंगस्टर राहुल बाबा को भी आईएमटी क्षेत्र में हुई पुलिस के साथ मुठभेड में गोली लगी है, जोकि पीजीआई में उपचाराधीन है। सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर ट्रिपल मर्डर की जिम्मेदारी राहुल बाबा ने ही ली थी। ट्रिपल मर्डर में गैंगस्टर प्लोटरा के छोटे भाई अमित की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार रूपये ईनाम भी रखा था। गैंगस्टर राहुल बाबा के खिलाफ दस मामले दर्ज है। साथ ही राहुल बाबा कुख्यात गैंस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा हुआ है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश व हरियाणा पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था गैंगस्टर दीपक

आईएमटी क्षेत्र में एसटीएफ व अपराध जांच शाखा और कुख्यात बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मरने वाला गैंगस्टर दीपक उर्फ फुर्तिला हरियाणा व उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उतर प्रदेश पुलिस द्वारा गैंगस्टर दीपक पर 50 हजार रूपये व हरियाणा पुलिस द्वारा 15 हजार रूपये ईनाम घोषित किया गया था। उतर प्रदेश व हरियाणा पुलिस को काफी समय से गैंगस्टर दीपक की तलाश थी। गैंगस्टर दीपक पर दोनो प्रदेश में करीब बीस अपराधिक मामले दर्ज है।

Advertisement
×