मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंचायत फंड को लेकर हंगामा, सरपंच ने लगाया बदसलूकी का आरोप

थाना बास क्षेत्र के सोरखी गांव में पंचायत फंड को लेकर विवाद बढ़ गया है। गांव की पंचायत की जमीन हाईवे निर्माण में जाने के कारण 6 माह पहले करीब 1 करोड़ 21 लाख रुपये का मुआवजा ग्राम पंचायत के...
Advertisement
थाना बास क्षेत्र के सोरखी गांव में पंचायत फंड को लेकर विवाद बढ़ गया है। गांव की पंचायत की जमीन हाईवे निर्माण में जाने के कारण 6 माह पहले करीब 1 करोड़ 21 लाख रुपये का मुआवजा ग्राम पंचायत के खाते में आया था। इस मुआवजे को गांव के विकास कार्यों में खर्च करने के लिए रविवार को इंद्र गिरी डेरा में पंचायत बुलाई गई थी।

गांव के युवाओं ने बताया कि पंचायत में 36 बिरादरी और मौजीज लोग मौजूद थे, लेकिन सरपंच रामचंद्र ने इसमें शामिल होने से मना कर दिया। उनका कहना था कि वह केवल मौजीज लोगों की पंचायत में ही शामिल होंगे। इससे पंचायत में विवाद खड़ा हो गया। विवाद के बीच सरपंच रामचंद्र ने सोरखी पुलिस चौकी में शिकायत दी।

Advertisement

शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे कई ग्रामीण उनके घर पहुंचे और बैठक का दरवाजा बंद कर दिया। सरपंच के अनुसार, राहुल, माहली पंच, अशोक पंच, संदीप, सचिन, रोहित बेलदार, सनम, स्टार डीजे वाला, धर्मपाल पंच, राजकुमार, पोलार्ड, मनोज, कुलदीप, बलजीत, साहिल, सोनू सहित अन्य लोग उनके साथ जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।

सरपंच ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी मेवा बीच-बचाव करने आईं, लेकिन उनके साथ भी बदसलूकी हुई। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस पर पंच अशोक कुमार ने सरपंच के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि इंद्र गिरी डेरा में हुई पंचायत में सभी बिरादरी और मौजीज लोग मौजूद थे।

सरपंच को केवल विकास कार्यों पर चर्चा के लिए बुलाया गया था। उन्होंने दावा किया कि जब सरपंच नहीं आए तो लोग उनके घर गए, लेकिन वहां किसी तरह की गाली-गलौज या धमकी नहीं दी गई। ग्रामीणों का भी कहना है कि सरपंच द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments