मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हांसी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हंगामा

हांसी-दिल्ली रोड स्थित मार्केट में शुक्रवार को नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान शेड, बैनर और होर्डिंग हटाकर जब्त कर लिए गए। हालांकि, कार्रवाई से नाराज दुकानदारों ने नगर परिषद कर्मचारियों पर पक्षपात और...
हांसी नगर परिषद कर्मचारी बाजार क्षेत्र से होर्डिंग्स हटाते हुए। -हप्र
Advertisement

हांसी-दिल्ली रोड स्थित मार्केट में शुक्रवार को नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान शेड, बैनर और होर्डिंग हटाकर जब्त कर लिए गए। हालांकि, कार्रवाई से नाराज दुकानदारों ने नगर परिषद कर्मचारियों पर पक्षपात और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाए। नगर परिषद ने पिछले महीने दुकानदारों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। कई दुकानदारों ने स्वयं ही अवैध निर्माण हटा दिया, जबकि शेष अतिक्रमण नगर परिषद की टीम ने हटाया। वीरवार को सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई हुई। दुकानदारों का कहना है कि कर्मचारियों ने चुनिंदा दुकानों पर ही कार्रवाई की। उनका आरोप है कि उनकी दुकानों के आगे बने शेड गिरा दिए गए, जबकि कुछ बड़े शेड जस के तस खड़े हैं। दुकानदार संजय ने बताया कि उन्होंने 12 सितंबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि नगर परिषद का कर्मचारी शेड न तोड़ने के एवज में 50 हजार रुपए मांग रहा था। इस मामले में करीब 15 दुकानदारों ने विरोध जताया। सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय कुमार ने दुकानदारों के आरोपों को निराधार बताया। नगर परिषद निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है और अभियान जारी रहेगा।

Advertisement
Advertisement
Show comments