ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शिक्षा से गरीबी दूर कर समाज का उत्थान संभव : बड़ौली

दातौली के पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रविवार को मां सरस्वती की मूर्ति का विधिवत अनावरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने बतौर मुख्यातिथि, जबकि कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और विधायक देवेंद्र कादियान ने विशिष्ट अतिथि...
Advertisement

दातौली के पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रविवार को मां सरस्वती की मूर्ति का विधिवत अनावरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने बतौर मुख्यातिथि, जबकि कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और विधायक देवेंद्र कादियान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि मां सरस्वती की मूर्ति से बच्चों को विद्या और संस्कार दोनों का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से गरीबी दूर कर समाज का उत्थान संभव है।

कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि बच्चे की पढऩे में रूचि होती है तो स्कूल भी उन्नति करता है। प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयासरत है। उन्होंने 11 लाख रुपये ग्रांट देने की भी घोषणा की। विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सरकारी स्कूल कों निजी स्कूलों से बेहतर बनाना चाहते हैं। ऐसे में शिक्षक बच्चों को शिक्षित करने के लिए अपना शत-प्रतिशत योगदान दें। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, डीईओ नवीन गुलिया पूर्व पार्षद अंकित मल्होत्रा, योगेश कौशिक, जयभगवान एडवोकेट, प्राध्यापिका मनीषा मलिक आदि मौजूद रहे। प्राचार्य विवेक शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Advertisement

विधायक को सौंपा मांगपत्र

सरपंच प्रतिनिधि लोकेश गोस्वामी ने ग्राम पंचायत की तरफ से विधायक देवेंद्र कादियान को ग्राम पंचायत व स्कूल में विकास कार्यों के संबंध में एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने छठी से आठवीं कक्षा तक कमरों के निर्माण, शौचालयों निर्माण, 20 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने, स्कूल के सामने पड़ी जमीन में मैदान बनवाने, महात्मा गांधी कॉलोनी में पीने की पानी की समस्या का समाधान करवाने, जोहड़ की समस्या का समाधान करवाने व तुलसीदास पार्क में फाउंटेन का निर्माण करवाने सहित अन्य मांग रखी। विधायक ने मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया।

Advertisement