बिजली निगम के कच्चे कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के सदस्यों ने बुधवार को अपनी कई मांगों का एक ज्ञापन कार्यकारी अभियंता को सौंपा। इससे पहले बुधवार को सिटी कार्यकारी अभियंता संदीप दलाल के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारियों की पिछली मुख्य मांगों पर चर्चा की गई जोकि अब तक पूरी नहीं की गई हैं।
जिला अध्यक्ष ईमरान बापोड़िया ने मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि डिविजन के अंतर्गत आने वाले अनुबंधित विधुत कर्मचारी जिन्हें ड्यूटी करते 5 साल, 10 साल व 10 साल से ऊपर हो गये है उनको उनके अनुभव के अनुसार वेतन दिलवाया जाए। 2019 में जो एसए सरप्लस हुए थे उनकी सिनियरटी लिस्ट लागू की जाए और जो तकनिकी कर्मचारी बिजली घरों में बैठे हुए थे उनको तो फिल्ड में लगाया जा चुका है लेकिन जो कर्मचारी ऑफिस में और जो जेई के पास मुंशी बने बैठे हैं उनको भी जल्द से जल्द फिल्ड में लगाया जाए। डिविजन के अंतर्गत आने वाली सभी सब डिवीजन में प्रत्येक कंप्लेंट सेंटर पर अनुबंधित कर्मचारियों के साथ रेगुलर कर्मचारी की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए।
डिविजन के अंतर्गत कार्यरत अनुबन्धित कर्मचारियों का एलडब्ल्यूएफ का पैसा जमा नहीं हुआ जिसके कारण अनुबन्धित कर्मचारी एलडब्ल्यूएफ योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए, जिसकी वजह से कर्मचारियों की विधवाओं को पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है।