बेमौसमी बारिश कहीं राहत कहीं आफत
उकलाना मंडी, 25 मई (निस)
शनिवार रात में आए तेज अंधड़ व बारिश से बुढ़ाखेड़ा गांव में दिलीप सिंह का पूरा मकान और उसमें रखा सामान बह गया। दिलीप सिंह ने बताया कि जैसे रात को तेज बारिश आई और पानी मंडी की रास्ते से उनके घर में घुस गया। खतरे का भांपते हुए वह बेटी को लेकर बाहर निकलने लगा तो मकान ढह गया। उसके सिर पर भी कोई चीज लगी जिससे 7 से 8 टांके लगे हैं। बेटे राहुल को टांग पर चोट लगी। साथ ही उनकी पत्नी को भी चोटें आई हैं। उसने बताया कि वह घड़े बनाने का व्यवसाय करता है। बारिश के पानी में काफी संख्या में घड़े भी टूट गए। उनके घर में फ्रिज, कूलर, टीवी, अलमारी सहित संपूर्ण घरेलू उपकरण जो पूरी तरह नष्ट हो गया। लोगों ने प्रशासन से उनकी आर्थिक सहायता करने की मांग की है।
आंधी व बारिश में टूटे पोल, बिजली सप्लाई प्रभावित
बड़ागुढ़ा (निस) : शनिवार देर रात तेज आंधी व बारिश के कारण सुरतिया, फग्गू, अलीकां, झोरड़रोही व रोड़ी में बिजली लाइन के पोल टूटने के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। लाइनमैन हरदीप ने बताया लगभग 25 से ज्यादा पोल तेज आंधी के कारण टूट चुके हैं। कई जगह मोटरों की सप्लाई की लाइन के पोल टूट भी चुके हैं। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। सोमवार को सब डिवीजन आफिस खुलने के उपरांत सभी टूटे पोलों की रिपोर्ट पेश की जायेगी। देर रात आये अंधड़ के कारण किसान वर्ग काफी चिंतित है क्योंकि धान की रोपाई का सीजन शुरू होने जा रहा है। किसान अमरीक सिंह, हरपाल सिंह, गुरदीप सिंह, मोहन सिंह, लाभ सिंह, बलकरण सिंह सहित अन्य किसानों का कहना है नहरी पानी की बंदी ज्यादा होने के कारण धान की बिजाई पिछड़ने का अंदेशा बन गया है।
बाबैन अनाज मंडी में भीगी सूरजमुखी की फसल
बाबैन (निस) : बाबैन में देर रात्रि आए तूफान व तेज बारिश ने पेड़ों व बिजली के खंभों को उखाड़ दिया। बरसात होने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है। बरसात से किसानों को सूरजमुखी की फसल में नुकसान हुआ है। किसान सुमित सूरा भगवानपुर ने बताया कि वह कल दो एकड़ की सूरजमुखी निकलवाकर कर मंडी में लाया था और मंडी में फड़ पर सूरजमुखी को सुखाने के लिए डाल दी गई थी लेकिन देर रात आई अचानक बरसात के कारण सारी सूरजमुखी मंडी में भीग गई और कुछ सूरजमुखी पानी के साथ नाले में बह गई। उन्होंने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।