उन्नति हुड्डा ने रचा इतिहास, चाइना ओपन में पीवी सिंधु को हराकर किया रोहतक का नाम रोशन
प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने कहा, हमारी होनहार बेटी ने संस्था का नाम रोशन किया है, यह दिन जाट संस्था के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया जाएगा। उन्नति, जो बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड रैंकिंग में 35वें स्थान पर हैं ने 15वें नंबर की अनुभवी खिलाड़ी पीवी सिंधु को शानदार मुकाबले में हराया। चमरिया गांव निवासी उन्नति जाट कॉलेज में बीएससी स्पोर्ट्स साइंस की छात्रा हैं।
कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने छात्रा से फोन पर बात कर उसे आगामी 25 जुलाई को होने वाले क्वार्टर फाइनल के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर डॉ. मनीष हुड्डा, डॉ. नितेश लठवाल व डॉ. अरुण मलिक ने भी खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्नति की यह जीत सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है।
अब उन्नति का मुकाबला जापानी प्लेयर अकाने यामागुची के साथ होगा। परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्नति हुड्डा के कोच प्रवेश कुमार ने बताया कि उन्नति हुड्डा ने गली में खेलकर खेल की शुरुआत की थी और उन्नति ने सात साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरु किया था।