जब तक लोगों की जहनियत नहीं बदलेगी, समाधान आसान नहीं : रामकुमार गौतम
सफीदों, 10 जुलाई (निस)
लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह परिसर में बृहस्पतिवार को लोगों की शिकायतों पर टिप्पणी करते हुए सफीदों के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि आप लोगों को पता है हमारा देश 1300 वर्ष तक गुलाम रहा। आज स्थिति यह है कि जब तक लोग खुद दिलचस्पी नहीं लेंगे, उनकी खुद की जहनियत नहीं बदलेगी और वे जागरूक नहीं होंगे तो समस्याओं के समाधान इतने आसान नहीं।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कहीं कोई समस्या देखता है, कुछ गलत देखता है तो पहले उसे खुद उसका नोटिस लेना चाहिए। उसकी प्रशासन में शिकायत करनी चाहिए। इस मौके पर कई लोगों ने स्थानीय नगरपालिका प्रशासन की कथित लापरवाहियों पर टिप्पणी करते हुए कई तरह की छिटपुट समस्याएं बताईं जिनके समाधान के लिए विधायक ने मौके पर उपस्थित एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को समाधान का निर्देश दिया। इस मौके पर जिला के जुलाना खंड के मालवी गांव की एक वेट लिफ्टिंग की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम दलाल भाजपा विधायक के सामने पेश हुई। पूनम ने कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता की अपील की जिस पर रामकुमार गौतम ने उन्हें विधानसभा चुनाव लड़े भाजपा नेता योगेश बैरागी से मिलने का कहा। भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के सामने यहां की डेहा बस्ती की राजकीय प्राथमिक पाठशाला की समस्या भी पहुंची। लोगों ने कहा कि पांचवी कक्षा तक के इस स्कूल में केवल एक कमरा है और बरसाती मौसम में कई बार सांप घुस जाते हैं। इस पर तत्काल संज्ञान लेने का निर्देश भाजपा विधायक ने एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को दिया। इस मौके पर सफीदों के पूर्व विधायक कलीराम पटवारी भी मौजूद रहे।