ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सभ्य समाज की स्थापना में एकजुटता, समरसता व सौहार्द जरूरी : कर्मवीर सैनी

हरियाणा सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने कहा कि सभ्य और विकसित समाज की स्थापना में समाज के हर वर्ग में एकजुटता, सामाजिक समरसता और सौहार्द बेहद जरूरी है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस कार्य को अतीत में बखूबी निभाती आई है।...
जींद के ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में शनिवार को हरियाणा सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधि। हप्र
Advertisement

हरियाणा सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने कहा कि सभ्य और विकसित समाज की स्थापना में समाज के हर वर्ग में एकजुटता, सामाजिक समरसता और सौहार्द बेहद जरूरी है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस कार्य को अतीत में बखूबी निभाती आई है। लेकिन वर्तमान परिवेश में और ज्यादा गंभीरता से कार्य करने और समाज को जागरूक करने की जरूरत है। हरियाणा की नव निवार्चित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का यह दायित्व अब और भी बढ़ जाता है।

वे शनिवार को जींद शहर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे। गुरुद्वारा में पहुंचने पर प्रबंधन कमेटी द्वारा शॉल व गुरुद्वारा साहिब का छाया चित्र भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कर्मवीर सैनी ने कहा कि सिख धर्म ने सदियों से त्याग,तपस्या और बलिदान में आगे रहते हुए समाज को नई दिशा प्रदान की है। सिख धर्म में जो सेवा का भाव है,वह पूरे विश्व में एक अनूठी मिसाल है। कर्मवीर सैनी ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों से कहा कि हरियाणा के सर्व समाज को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतरिम सदस्य सरदार करनैल सिंह, भूपेंद्र सिंह लाड़ी मेंबर, अंग्रेज सिंह एसएचओ, सरपंच देवेंद्र सिंह, सरपंच नरेंद्र सिंह,मलकीत सिंह गुमन, यादवेंद्र सिंह गुमन, इंद्रजीत सिंह बिट्टू,बलजीत सिंह फौजी आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

Advertisement

हिंदू महिला कॉलेज में सम्मान समारोह आज

हरियाणा सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी का रविवार को जींद में हिंदू महिला कॉलेज में सम्मान समारोह होगा। सर्व समाज की ओर से आयोजित उनके सम्मान समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह करीब साढ़े बजे होने वाले इस समारोह में काफी संख्या में गणमान्य लोग शामिल होंगे।

Advertisement