Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डिनर डिप्लोमेसी विवाद पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की प्रतिक्रिया, बोले- यह विपक्ष और षड्यंत्रकारियों की साजिश

रेवाड़ी, 3 जुलाई (हप्र)भगवानपुर में 200 बेड के अस्पताल के निर्माण को लेकर चल रहे आंदोलन और डिनर डिप्लोमेसी विवाद पर पहली बार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है। वीरवार को रामपुरा हाउस में आयोजित पत्रकार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रेवाड़ी, 3 जुलाई (हप्र)भगवानपुर में 200 बेड के अस्पताल के निर्माण को लेकर चल रहे आंदोलन और डिनर डिप्लोमेसी विवाद पर पहली बार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है। वीरवार को रामपुरा हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने इन दोनों मुद्दों को विपक्ष और षडय़ंत्रकारियों की साजिश करार दिया।

राव इंद्रजीत ने कहा कि जिस प्रकार एम्स के निर्माण के समय कुछ लोगों ने क्षेत्र को गुमराह कर धोखा दिया था, वैसा ही प्रयास अब भगवानपुर अस्पताल मुद्दे पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धरने की आड़ में हारे हुए कांग्रेसी और विपक्षी नेता अपनी राजनीतिक भड़ास निकाल रहे हैं।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 18 जून को उनकी बेटी और राज्य की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अपने नए घर में सिर्फ अपने क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित कर एक सामान्य रात्रिभोज दिया था। यह भाजपा की ‘कमल सखी’ योजना के तहत पहले भी होते रहे सामाजिक कार्यक्रमों की तरह था। उन्होंने सवाल किया कि जब डिनर 18 जून को हुआ, तो अब अचानक इसे लेकर विवाद क्यों खड़ा किया जा रहा है।

राव ने भगवानपुर के सरपंच प्रतिनिधि को आड़े हाथों लेते हुए उस पर कांग्रेस प्रत्याशी का साथ देने और साजिशों में शामिल होने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने फोन रिकॉर्डिंग कर प्रसारित करने को कानूनी अपराध बताया। राव इंद्रजीत सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि यदि किसी को उनके खिलाफ कुछ कहना है तो कहे, लेकिन उनकी बेटी आरती सिंह राव के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा करने वालों पर मानहानि का दावा ठोका जाएगा।

उन्होंने कहा कि धरने में जो भाषा इस्तेमाल की गई, अगर ऐसे लोगों का बस चले तो मुझे जहर भी दे दें। लेकिन यह सब जनता देख रही है और सच्चाई से सभी वाकिफ हैं। इस प्रेस वार्ता के बाद भगवानपुर अस्पताल और डिनर डिप्लोमेसी विवाद को लेकर सियासी सरगर्मी और तेज हो सकती है। राव इंद्रजीत के इस बयान को एक बड़ा राजनीतिक संदेश माना जा रहा है।

Advertisement
×