केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह करेंगे ऐतिहासिक गांव राखीगढ़ी का दौरा : महराणा
नारनौंद , 17 मई (निस)केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 19 मई को ऐतिहासिक नगरी राखीगढ़ी का दौरा करेंगे। इस दौरान वे टीलों का दौरा करके खुदाई के दौरान निकले हड़प्पा कालीन सभ्यता के अवशेष का अवलोकन भी...
Advertisement
नारनौंद , 17 मई (निस)केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 19 मई को ऐतिहासिक नगरी राखीगढ़ी का दौरा करेंगे। इस दौरान वे टीलों का दौरा करके खुदाई के दौरान निकले हड़प्पा कालीन सभ्यता के अवशेष का अवलोकन भी करेंगे। उनके साथ संस्कृति मंत्रालय के सचिव विवेक अग्रवाल तथा राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
एसडीएम मोहित महराणा ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को सुबह करीब 10 बजे राखीगढ़ी गांव पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि हड़प्पा कालीन सभ्यता की जानकारी हासिल करने के लिए राखी गढ़ी गांव के पास टीलों पर खुदाई के दौरान निकले पुराने मकान और अन्य अवशेषों का अवलोकन करेंगे।
Advertisement
एसडीएम ने बताया कि हड़प्पा कालीन सभ्यता की जानकारी आम जन तक पहुंचने के लिए राज्य सरकार द्वारा राखी गढ़ी गांव में एक संग्रहालय भी बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उत्खनन में प्राप्त हो रही पुरातात्विक वस्तुओं को इस संग्रहालय में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्राम गृह, छात्रावास तथा कैफेटेरिया का निर्माण कार्य यहां पूरा हो चुका है।
Advertisement