मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘सफलता के लिए समय की कीमत को समझना जरूरी’

इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर मेजर डाॅ. मोहम्मद अली शाह ने कहा कि जीवन में समय की कीमत को समझिए। एक क्षण की असावधानी आपके जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है और वहीं एक क्षण की सजगता आपके जीवन के...
Advertisement

इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर मेजर डाॅ. मोहम्मद अली शाह ने कहा कि जीवन में समय की कीमत को समझिए। एक क्षण की असावधानी आपके जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है और वहीं एक क्षण की सजगता आपके जीवन के लिए सफलताओं के द्वार खोल सकती है। सफलता हासिल करने के लिए समय की कीमत को समझाना जरूरी है। मेजर डाॅ. मोहम्मद अली शाह गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नव आगंतुक विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

चौधरी रणबीर सिंह सभागार में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की। इस्कॉन यूथ फोरम बहादुरगढ़ के निदेशक नाम कीर्ति दास कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि किसी एक विशेष कार्य को करते हुए बार-बार असफलताओं का सामना भी करना पड़ सकता है लेकिन असफलताओं की चुनौतियों को स्वीकार करना सीखें। डरें नहीं, आगे बढ़ते जाएं। वक्त ऐसा भी आएगा सफलता आपके सामने खड़ी होगी। उन्होंने गुजविप्रौवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई का उदाहरण देते हुए बताया कि सच्चा नेतृत्वकर्ता सफलताओं का श्रेय खुद की बजाय अपनी टीम को देता है।

Advertisement