Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

उमेद पातुवास ने विधानसभा में किसानों की मांगों को उठाया

भाजपा के बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेद पातुवास ने विधानसभा में बीमा क्लेम घोटाला की उच्च स्तर पर जांच करवाने की मांग उठाई वहीं किसानों की बकाया मुआवजा राशि के अलावा खेतों में बिजली की ढीली तारों को ऊंचा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास विधानसभा में हलके की मांग रखते हुए। -हप्र
Advertisement

भाजपा के बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेद पातुवास ने विधानसभा में बीमा क्लेम घोटाला की उच्च स्तर पर जांच करवाने की मांग उठाई वहीं किसानों की बकाया मुआवजा राशि के अलावा खेतों में बिजली की ढीली तारों को ऊंचा करवाने की मांग उठाई। साथ की अनेक ऐसी मांगे उठाई, जिनका हलका के लोगों को सीधे रूप से फायदा मिलेगा। उमेद पातुवास ने मानूसन सत्र के दौरान सोमवार को जहां मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने बाढड़ा विधानसभा में अनेक परियोजनाएं दी हैं जिनका आमजन को फायदा मिल रहा है।

हरियाणा की ट्रिपल इंजन सरकार प्रदेश में चहुंमुखी विकास कर रही है। सत्र में विधायक ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के लिए बकाया बिजली बिलों की माफी, सिंचाई के लिए सोलर कनेक्शन सब्सिडी पर देने के अलावा गांव घसोला में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू करने, रोड निर्माण के दौरान साथ लगे बिजली पोल हटवाने, गांवों के बीच में स्थित जोहड़ों को स्थानांतरित करने का मामला उठाया।

Advertisement

वहीं बताया कि क्षेत्र में भूजल स्तर लगातार गिर रहा है ऐसे में सरकार को यहां रिचार्ज की स्पेशल योजना शुरू करने की मांग उठाई। विधायक ने विधानसभा में बताया कि खनन से प्रभावित गांवों में पर्यावरण स्तर अच्छा रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएं जाएं।

Advertisement
×