मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीजीआईएमएस की स्किल लैब में यूएचएस-बीएसीएलएस पाठ्यक्रम का उद्घाटन

रोहतक, 17 अप्रैल (हप्र) पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक (यूएचएसआर) ने स्नातकोत्तर छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम - यूएचएस-बेसिक और एडवांस्ड कार्डियोपल्मोनरी लाइफ सपोर्ट (यूएचएस-बीएसीएलएस) पाठ्यक्रम के दूसरे बैच का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया। इसमें मुख्य अतिथि...
Advertisement

रोहतक, 17 अप्रैल (हप्र)

पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक (यूएचएसआर) ने स्नातकोत्तर छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम - यूएचएस-बेसिक और एडवांस्ड कार्डियोपल्मोनरी लाइफ सपोर्ट (यूएचएस-बीएसीएलएस) पाठ्यक्रम के दूसरे बैच का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पीजीआईएमएस के निदेशक डॉ एसके सिंघल उपस्थित हुए।

Advertisement

इस अवसर पर उपस्थित पीजी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए डॉ एसके सिंघल ने कहा कि इस कोर्स को विकसित करने और क्रियान्वित करने के अथक प्रयासों के लिए डॉक्टर प्रशांत और उनकी टीम ने काफी मेहनत की है जिसके लिए वह उन्हें बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि यह व्यापक व्यावहारिक पाठ्यक्रम यूएचएस रोहतक की एक अग्रणी पहल है, जिसका उद्देश्य सभी रेजिडेंट चिकित्सकों को आपातकालीन पुनर्जीवन के लिए आवश्यक जीवन रक्षक कौशल से लैस करना है। यूएचएस रोहतक के डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. ध्रुव चौधरी ने कार्यक्रम की विशिष्टता पर जोर देते हुए कहा कि पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय के अपने अनुभवी शिक्षकों द्वारा सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम नहीं है - यह हर छात्र को आपात स्थिति के दौरान जीवन बचाने की क्षमता के साथ सशक्त बनाने का अवसर है। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल, डॉ. किरणप्रीत, डॉ. मधु, डॉ. मोनिका, डॉ. सुमेधा, डॉ. निधि, डॉ. अंशुल, डॉ. आशीष, डॉ. जगजीत और डॉ. राकेश सहित फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments