आत्मनिर्भर भारत अभियान में उचाना प्रदेश में रहा नंबर वन : देवेंद्र अत्री
अत्री ने कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति में स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की जागरूकता बढ़ी है और युवा वर्ग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है।
विधायक के प्रवक्ता मनीष बामल ने बताया कि यह सफलता विधायक देवेंद्र अत्री की अगुवाई में मंडल अध्यक्षों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। पार्टी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत उचाना हलका सभी हलकों से आगे निकलकर नंबर वन पर रहा, जबकि जींद जिले के पांचों हलके पहले छह स्थानों में शामिल रहे। बामल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘घर-घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी’ नारे को साकार करने की दिशा में उचाना ने उदाहरण पेश किया है।
