कार सवार दो युवक अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार, मामला दर्ज
पुलिस ने कार सवार दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। सदर थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि कार सवार दो युवक अवैध हथियार लेकर घूम...
Advertisement
पुलिस ने कार सवार दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। सदर थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि कार सवार दो युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने काहनी जसिया चौक के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी।
इसी दौरान पुलिस ने गोहाना की तरफ से आ रही है एक गाड़ी में सवार दो युवकों को शक के आधार पर काबू किया। पूछताछ पर युवकों की पहचान सुरेन्द्र व देवेन्द्र निवासी लाढौत के रुप में हुई। तलाशी लेने पर सुरेन्द्र के पास से एक देसी पिस्तौल व 04 रौंद बरामद हुआ है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियो का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है।
Advertisement
आरोपी सुरेन्द्र के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डैकती, धोखाधडी, अवैध हथियार आदि के जिला रोहतक मे 15 व जिला सोनीपत मे एक मामला दर्ज है। आरोपी देवेन्द्र के खिलाफ भी अवैध हथियार रखने के दो मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Advertisement