दो बच्चों से कुकर्म में दो युवकों को 20-20 साल जेल की सजा
दो बच्चों के साथ कुकर्म करने के दो अलग-अलग मामलों में हिसार के अतिरिक्त सत्र न्न्यायाधीश सुनील जिंदल की अदालत ने दो युवकों को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई है। एक युवक दोनों ही मामलों में आरोपी था। दोनों...
दो बच्चों के साथ कुकर्म करने के दो अलग-अलग मामलों में हिसार के अतिरिक्त सत्र न्न्यायाधीश सुनील जिंदल की अदालत ने दो युवकों को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई है। एक युवक दोनों ही मामलों में आरोपी था। दोनों मामलों में दोषी युवक पर एक लाख, 12 हजार रुपये व दूसरे युवक पर 56 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। हांसी महिला थाना ने 19 सितंबर, 2021 को दो एफआईआर दर्ज की थी। 11 वर्षीय बालक ने बताया कि घटना के समय वह पांचवीं कक्षा में पढ़ता था। जून 2021 में वह क्रिकेट खेल रहा था, आरोप है कि 2 युवक उसको झाड़ियों में ले गए और उसके साथ कुकर्म किया। परिजनों को बताने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसी प्रकार 11 वर्षीय एक अन्य पीड़ित बालक ने बताया कि जुलाई, 2021 को एक युवक ने उसको टॉफी का लालच दिया और उसको झाड़ियों में ले गया और कुकर्म कर उसकी मोबाइल से अश्लील फोटो ले ली। उसने उसको ब्लैकमेल किया और धमकियां दी।