दोस्तों में कहासूनी के चलते दो युवकों की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
रंजिश के चलते एक युवक को मारी गोली, दूसरे पर फरसे से वार
शहर की फतेहपुरी कॉलोनी में बीती देर रात दोस्तों के बीच हुए झगड़े ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, फतेहपुरी कॉलोनी निवासी मनीष और सुमित के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। बीती रात दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद झगड़ा बढ़ गया।
इसी दौरान सुमित और उसके साथियों ने मनीष पर फरसे से हमला कर दिया। जवाब में मनीष ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से सुमित पर गोली चला दी, जो उसकी छाती में जा लगी। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को परिजनों ने तत्काल पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही डीएसपी दलीप कुमार, थाना प्रभारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि झगड़े की जड़ शराब पीने को लेकर थी।
मनीष, जो नगर निगम रोहतक में चालक के पद पर कार्यरत था, ने हाल ही में फतेहपुरी कॉलोनी में अपना नया मकान बनाया था। उसके पड़ोसी सुमित और उसके साथी अक्सर मनीष के घर के पास बैठकर शराब पीते थे। मनीष ने कई बार उन्हें ऐसा करने से मना किया, जिससे दोनों पक्षों में मनमुटाव बढ़ गया। बीती रात भी इसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।
डीएसपी दलीप कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों पक्ष पहले से एक-दूसरे को जानते थे और उनके बीच पुरानी रंजिश थी। फिलहाल पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
