कालांवाली के गांव दादू में दो दिनों में दो युवकों की मौत
कालांवाली, 23 अप्रैल (निस) डबवाली पुलिस जिला बनने के बावजूद कालांवाली एरिया में नशे से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रोजाना किसी न किसी युवक की नशे के कारण मौत सामने आ रही है। इसी...
कालांवाली, 23 अप्रैल (निस)
डबवाली पुलिस जिला बनने के बावजूद कालांवाली एरिया में नशे से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रोजाना किसी न किसी युवक की नशे के कारण मौत सामने आ रही है। इसी कड़ी में गांव दादू में नशे के कारण लगातार दो दिनों में दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है।
इसमें एक परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जबकि दूसरे परिवार ने कानूनी कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया। गांव पक्का शहीदां के करीब 30 वर्षीय युवक मनदीप सिंह की गांव दादू में नशे की ओवरडोज के चलते मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मनदीप सिंह काम की बात कहकर गांव दादू में गया था।
वहां पर नशे की ओवरडोज लेने के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई गुरदास सिंह का आरोप है कि अमरजीत सिंह व निक्का सिंह निवासियान गांव दादू ने उसके भाई को नशे की ओवरडोज दी है, जिस कारण उसकी मौत हुई है।
मृतक के भाई गुरदास सिंह के बयानों के आधार पर सिंघपुरा चैकी पुलिस ने गांव दादू के दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है और जेल भेज दिया है। दूसरे मामले में गांव दादू के ही एक अविवाहित युवक की भी अपने घर पर नशे के कारण मौत हुई है। परिवार की तरफ से लोक-लाज के चलते इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करवाई है।

