कुश्ती अकादमी के दो पहलवानों का भारतीय टीम में चयन
नारनौंद, 23 मई (निस)
गांव मिर्चपुर की शहीद भगत सिंह कुश्ती अकादमी पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। काफी खिलाड़ी देश के मेडल जीत चुके हैं। अकादमी के दो पहलवानों का भारतीय टीम में चयन हुआ है। अकादमी के कोच अजय ढांडा और जयभगवान लाठर ने बताया कि 11 मई को लखनऊ में ट्रायल हुअा था, जिसमें 97 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती में विक्की हुड्डा का चयन हुआ। सीनियर किंग सीरीज 29 मई से एक जून तक मंगोलिया में आयोजित की जाएगी। 22 मई को लखनऊ में अंदर 23 वर्ष आयु वर्ग में एशिया चैंपियनशिप के लिए ट्रायल हुआ, जिसमें 79 किलोग्राम भार वर्ग में चंद्र मोहन का चयन हुआ है। यह चैंपियनशिप 18 जून से 26 जून तक वियतनाम में आयोजित की जाएगी। हाल ही में बिहार के पटना में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अकादमी के दो पहलवानों ने 80 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में यश ने गोल्ड मेडल और मोनी पहलवान ने ब्रोंज मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया।