मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीवर में गिरे पिता को बचाने उतरे दो बेटे, तीनों की मौत

रोहतक, 14 मई (निस) रोहतक के गांव बोहर माजरा में सीवर हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पिता व उनके दो बेटे शामिल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए...
प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement

रोहतक, 14 मई (निस)

रोहतक के गांव बोहर माजरा में सीवर हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पिता व उनके दो बेटे शामिल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है। पुलिस के अनुसार गांव बोहर माजरा निवासी महाबीर के घर के बाहर बुधवार सुबह सीवर ओवरफ्लो हो रहा था। महाबीर उसे देखने के लिए सीवर का ढक्कन हटाने लगे तो अचानक सीवर में गिर गये। यह देखकर उनका बेटा दीपक पिता महाबीर को निकालने के लिए सीवर में उतरा तो वह भी गैस की चपेट में आ गया। इसके बाद उनका दूसरा बेटा लक्ष्मण भी सीवर में उतर गया और वह भी बाहर नहीं आ सका। इसके बाद परिजनों ने शोर मचा दिया, जिससे आसपास के लोग एकत्रित हो गए और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकला। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तीनों की सीवरेज की गैस से मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गांव में मातम पसर गया।

Advertisement

Advertisement