बदमाशों से मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल, इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत
हथीन, 20 जून (निस)ब्रहस्पतवार को बदमाशों के साथ मुठभेड़ मे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और हार्ट अटैक से एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई। बहीन थाना पुलिस ने एक नामजद सहित दो बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। डाॅक्टरों के बोर्ड से पोस्टमाटर्म के बाद शव पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिया। आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
सब इंस्पेक्टर हकमुद्दीन ने बहीन थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह वह 19 जून को एएसआई साबिर हुसैन, हेड कांस्टेबल मुन्फेद, सिपाही रोहित, सिपाही विनोद कुमार औक चालक सिपाही अनिल के साथ गांव बहीन में गस्त कर रहा था। उसी दौरान एवीटी स्टाफ निरीक्षक उमर मोहम्मद आए।
उन्होंने बताया कि हिस्ट्रीशीटर जयपाल बोलेनो गाड़ी में अपने साथी के साथ अवैध हथियारों सहित गांव नांगल जाट निवासी रामबीर के घर जाएगा। इस पर पुलिस ने बोलेनो को रुकवाया तो एक युवक गाड़ी से निकलकर खेतों की तरफ भागा और पुलिस पर सीधा फायर कर दिए। निरीक्षक उमर मोहम्मद और पुलिस टीम ने पीछा किया तो आरोपी फायर करता रहा।
पुलिस ने भी अपने बचाव में तीन राउंड फायर किए। इस दौरान पीछा करते समय सिपाही विनोद और रोहित चोटिल हो गए जबकि इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद की हार्ट अटैक से मौत हो गई। आरोपी जयपाल और उसका साथी फायर करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सरकारी काम में बांधा पहुंचाने, पुलिस पार्टी पर जान लेवा हमला करने की नीयर से फायरिंग करने और अवैध हथियार रखने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा।