प्रतिदिन पैसे कमाने का झांसा देकर 5 लाख की साइबर ठगी, मध्य प्रदेश से दो आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पहले से ही राजस्थान के जिला करोली के गांव थूमा हाल आबाद शिव नगर जयपुर निवासी रिंकेश मीणा को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच अधिकारियों के अनुसार, शिकायतकर्ता हर्ष भार्गव (मूल निवासी श्रीगंगानगर, राजस्थान) वर्तमान में बावल सेक्टर-2 निवासी ने 5 फरवरी को साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को उन्हें टेलीग्राम पर पर-डे जॉब इनकम के बारे में संदेश आया। इसके बाद उन्हें कुछ होटलों से रिव्यू करने और क्वाइनडेक्स पर निवेश करने के लिए कहा गया। इस कार्य के लिए उन्हें साक्षी गोयल और अरमान मिश्रा से संपर्क कराया गया। हर्ष ने बताया कि अरमान मिश्रा ने उन्हें एक ग्रुप से जोड़ा, जिसमें पहले से तीन लोग जुड़े हुए थे।
उन्हें एक टास्क पूरा करने के लिए 7,000 रुपये निवेश करने को कहा गया। पैसे ट्रांसफर करने के बाद बताया गया कि उनका खाता फ्रीज हो गया है और खाते को अनफ्रीज कराने के लिए अतिरिक्त राशि जमा करनी होगी। हर्ष ने चार ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 1,65,600 रुपये ट्रांसफर किए।
इसके बाद उन्हें बताया गया कि गलत विड्राल टास्क के कारण उनका खाता फ्रीज हुआ है और अब उन्हें 3,20,612 रुपये और जमा करने होंगे। जब उनसे 5.58 लाख रुपये जमा कराने की मांग की गई, तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाना रेवाड़ी ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आगामी कार्रवाई में दो और आरोपियों अर्जुन भील और कुनाल बागड़ी को गिरफ्तार किया। अर्जुन भील को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि कुनाल बागड़ी को न्यायालय से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।