दो कारों एवं बाइक की टक्कर में दो लोग घायल
शहर के हिसार तिराहे पर स्थित पूर्व मंत्री परमवीर सिह कोठी के सामने दो कारों एवं एक बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीक ही स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर बाइक चालक रघुवीर सिंह को गंभीर हालत में अग्रोहा रैफर किया गया है। जानकारी मुताबिक राजस्थान निवासी आर्मी कर्मचारी मुकेश राव अपनी कार से आ रहा था, जिसे लुधियाना जाना था कि अचानक एक बाइक सवार रघुवीर सिंह निवासी धमतान साहिब उसकी चपेट में आ गया। इसी दौरान बाइक से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक नई मारुति बलेनो कार से टकरा गई। हादसे के बाद दोनों गाड़ी के एयरबैग खुलने से दोनों कारों में सवार लोगों को गंभीर चोटों से तो बचाव हो गया जबकि बलेनो कार में सवार एक 18 वर्षीय बच्चे तनु को चोट लगने पर नजदीक के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि बलेनो कार में सवार जसवीर सिंह, उसकी भाभी सोनिया, पांच साल का भतीजा विराज का एयर बैग खुलने से बचाव हो गया। पुलिस ने सामान्य अस्पताल में दोनों कार सवार एवं घायल बाइक सवार के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।