सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत
क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार दिल्ली जैसलमेर नेशनल हाईवे 11 पर सुजापुर के समीप शनिवार देर शाम एक ट्राले व बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार गांव...
Advertisement
क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार दिल्ली जैसलमेर नेशनल हाईवे 11 पर सुजापुर के समीप शनिवार देर शाम एक ट्राले व बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार गांव गणियार निवासी 47 वर्षीय देवानंद की मौत हो गई। वह बाइक पर सर्विस रोड से अपने गांव जा रहा था।
दूसरी घटना में रेवाड़ी-मुंबई डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर मार्ग पर अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय गांव अटेली निवासी सुमन पत्नी मुकेश कुमार का रेल लाइन के पास उसका घर है। रविवार सुबह शौच के लिए रेल लाइन के पास गयी थी। जीआरपी इंचार्ज कैलाश व सुमन देवी मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि अटेली कस्बे के 24 जुलाई को दो अलग-अलग ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी।
Advertisement
Advertisement