तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत
उसका जीजा दलीप अपने साथी सूरज के साथ बाइक पर चल पड़ा। वह भी उनके पीछे अपनी बाइक लेकर आ रहा था। जब वे सोनीपत-गोहाना हाईवे स्थित लाठ-जौली गांव के फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पीछे से एक ट्रक दूसरे ट्रक को टोचन करके ला रहा था। चालक ने ट्रक को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए उसके जीजा की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दलीप व सूरज की गंभीर चोटें आई।
चालक ट्रक मौके पर छोडक़र भाग गया। जब उसने दलीप व सूरज को संभाला तब तक उन दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों के शवों को गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल पहुंचाया। बुधवार को वहां पर शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला घायल
शहर में विष्णु नगर में रहने वाली एकता ने शहर थाना गोहाना की पुलिस को बताया कि वह काम से बाजार गई थी। रास्ते में एक चालक अपनी बाइक को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ आया और स्कूटी को टक्कर मार दी। वह रोड पर गिर कर घायल हो गई। उसे भगत फूल सिंह मेडल कालेज ले जाया गया जहां उसे उसके परिजन उसे उपचार के लिए दिल्ली ले आए।